मृत दंपती के बेटे इंद्रदेव यादव ने बताया कि मेरी मां व पिता धनबाद से इलाज कराकर बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान एक कार संख्या जेएच-10-एससी-2221 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें सबिया देवी गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ीं और मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं रामचंद्र यादव उर्फ रामू भी 10 फीट दूर जाकर गिर पड़े. इंद्रदेव यादव ने बताया कि इस दौरान पिता रामचंद्र ने फोन से हादसे की सूचना दी. बात करते-करते वे अचेत हो गये. कुछ देर बाद सूचना मिली कि पिता की भी मौत हो गयी है.
पूरे गांव में फैला मातम, बेटे ने दी मुखाग्नि
दंपती की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने फैसला किया कि उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ ही करेंगे. गांव के श्मशान घाट पर दोनों के लिए एक चिता तैयार की गयी. एक ही चिता पर उनके बेटे इंद्रदेव यादव ने दोनों को मुखाग्नि दी. गांववालों का कहना है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे. उनकी अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इनमें प्रतापपुर की मुखिया नेमिया देवी, पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, मेंढ़ो चपरखो के मुखिया मनोज पासवान, वार्ड सदस्य भीमलाल दास, ईश्वरचंद यादव, प्रयाग यादव, लक्ष्मण यादव, सहदेव यादव, भरत भूषण यादव, जागो हाजरा, बहादुर यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है