समाधान शिविर में अधिकांश 31 मामले जमीन के थे. जमीन से संबंधित 15 मामले बगोदर व सरिया का था. गोविंद राणा मंझलाडीह, नागेश्वर ठाकुर हेसला, राधा देवी अडवारा, इचाक के मनोज कुमार की जमीन बगोदर में है. वहीं, कोल्हा गोल्गो के मनोज विश्वकर्मा ने भी समस्या समाधान की फरियाद की. सभी का अपने गोतिया से विवाद चल रहा है.
साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में पहल नहीं होने पर शिकायत
वहीं हेसला के इशाक अंसारी ने साइबर फ्राड से जुड़े मामले में अभी तक पहल नहीं होने की शिकायत की. . पासपोर्ट वैरिफिकेशन जल्द नहीं होने की शिकायत भी की गयी. एसडीपीओ ने जमीन संबंधित मामलों का सीओ से जल्द निष्पादन की बात कही है. कार्यक्रम में बिरनी से एक भी मामले नहीं पहुंचे. कार्यक्रम में कई ऐसे फरियादी पहुंचे, जो जो पूर्व में भी इसमें शामिल हो चुके थे.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, बगोदर थाना के अनि अंजन कुमार, सहेंद्र कुमार, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, महेश महतो, रघु सोनी आदि मौजूद थे. एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम में 31 मामले में 12 को निष्पादन कर दिया. सभी साइबर क्राइम, जमीन संबधित, थाना से जुड़े मामले थे. आगे भी इस तरह का शिविर लगाकर समस्या का समाधान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है