तिसरी अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि लोकाई पंचायत के मानपुर गांव निवासी छोटका टुडू का पुत्र कर्मा टुडू अपनी पत्नी शालिनी हेंब्रम के साथ बाइक से मंडरो स्थित मचवार बाबा पूजा करने जा रहा था. इसी क्रम में गम्हरियाटांड़ स्थित चेकनाका के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी.
घटना में कर्मा टुडू का पैर टूटा, बाइक के उड़ गये परखच्चे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना में कर्मा टुडू का पैर टूट गया और पैर की हड्डी बाहर निकल आयी. वहीं, उसकी पत्नी शालिनी हेंब्रम के सिर पर गंभीर चोटें आयी है. पिकअप वैन चालक दंपती को अस्पताल पहुंचाया और यह कहकर फरार हो गया कि हम तुरंत आ रहे हैं. इसके बाद वह नहीं आया. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सदल-बल घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है