बरामगदी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है. इधर छात्रा को भगाकर बेंगाबाद लाने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया जाता है कि छात्रा मंगलवार की सुबह काॅलेज जाने की बात बताकर घर से काॅलेज ड्रेस पहनकर निकली. देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान परिजनों को पता चला कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी इस्माइल अंसारी जो कि उसके घर के पास मजदूरी करता था. वही प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग को लेकर फरार हुआ है.
पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है केस
एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर कालिंदी कुंज थाना में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों की बरामदगी में जुट गई थी. एएसआई राकेश सिंह के साथ हवलदार हरीष कुमार और महिला कांस्टेबल दिव्या दिल्ली से शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस टीम ने बरियारपुर गांव में छापेमारी करते हुए आरोपी के पिता और उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इधर शनिवार की शाम छात्रा बेंगाबाद थाना पहुंच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है