डुमरी थाना क्षेत्र के बेरमो मोड़ के समीप बाइपास सड़क के लिक रोड पर गैस लदे ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती करवाया, जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के कलाहबार निवासी जागेश्वर महतो उम्र करीब 30 वर्ष डुमरी की ओर से बेरमो मोड़ जा रहा था. इसी क्रम में उक्त सड़क पर बोकारो से नवादा भारत पेट्रोलियम का गैस लेकर जा रहे ट्रक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जागेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक ने भागने का प्रयास किया, पर उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है