बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के अलावा सभी सरकारी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया. हालांकि, निर्धारित अवधि में सभी संस्थान खुल चुकी थी, लेकिन जैसे ही निर्देश प्राप्त हुआ संस्थानों को बंद कर दिया गया. कर्मी शोक मनाने के बाद वापस लौट गये. बेंगाबाद के उच्च विद्यालय में शोक सभा हुई. इसमें सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना किये. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू के अलावा प्रधान सहायक मो रफीक अंसारी, अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव, राजस्व कर्मचारी विजय मुर्मू, रोहित कुमार, अशोक दास, अमर किशोर प्रसाद सिन्हा आदि ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है