23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जहां पर कभी वोट बहिष्कार के लगते थे नारे वहा मतदाताओं ने जमकर की वोटिंग

Giridih News: कभी नक्सली के भय से इन क्षेत्रों में मतदाता घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन, इस चुनाव में इन क्षेत्रों की फिजां बदली हुई है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र जरीडीह, मंझलाडीह, चलामो, बरमसिया, भावानंद, जीतकुंडी आदि गांवों के मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे.

डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड व दक्षिण क्षेत्र में मतदाताओं में वोटिंग के लिए काफी उत्साह दिखा. कभी नक्सली के भय से इन क्षेत्रों में मतदाता घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन, इस चुनाव में इन क्षेत्रों की फिजां बदली हुई है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र जरीडीह, मंझलाडीह, चलामो, बरमसिया, भावानंद, जीतकुंडी आदि गांवों के मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे. भीड़ के बावजूद मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. जीतकुंडी, जरीडीह, चालमो, बरसिया, भावानंद समेत अन्य गांवों में सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, आइआरबी के जवान तैनात किये गयं थे. अकबकीटांड़ में भी मतदान को लेकर दिखा उत्साह उग्रवाद प्रभावित जरीडीह पंचायत के उमवि वनपुरा अकबकीटांड़ के बूथ संख्या 25 व 26 में मतदान को लेकर अकबकीटांड़, खोलोचुंआ, बिशुनपुर कारीपहरी समेत सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सुबह में काफी धीमी गति से मतदान शुरू हुआ, लेकिन दो घंटे बाद ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हुई और मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. विदित हो कि अकबकीटांड़ गांव में ही जिला व राज्य के उग्रवादियों के विरुद्ध सबसे बड़ी सफलता पुलिस को मिली थी. इस गांव से पुलिस ने वर्ष 2018 में कई इनामी सहित 16 उग्रवादी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel