शाम में युवक का शव घर पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिवार से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं घटना में शामिल अन्य चार घायलों का इलाज चल रहा है.
रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करवा कर लौट रहे थे घर
बताया जाता है कि गुरुवार की पलौंजिया निवासी सागिर अंसारी व शमीम अंसारी अपनी बाइक से हजारीबाग रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग करवा घर लौट रहे थे. इसी बीच जीतकुंडी में उनकी बाइक से एक अन्य बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइक पर पांच युवक सवार थे. इसमें अनिल व शमीम की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. उनका इलाज धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में चल रहा है. जबकि, दो की स्थिति ठीक बतायी जा रही है. घायलों में पलौंजिया का शमीम अंसारी, बिहार के गयाजी का राहुल साव, गिरिडीह का हीरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद का अनिल कुमार व चतरो के मेहंदी सिंह शामिल हैं. ये तीनों जीतकुंडी के रामचंद्र साव की कबाड़ी दुकान में मजदूरी करते थे. तीनों एक बाइक से बाजार से सामान खरीदकर कबाड़ी दुकान जा रहे थे. सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है