घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह पंचायत स्थित माधोपुर गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की घटना
घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह पंचायत स्थित माधोपुर गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रु मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. अपराधी मंदिर से लाउडस्पीकर, उसके उपकरण, बैट्री और माइक चुरा ले गये. पुजारी चंद्रिका पंडित ने घोड़थंभा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी और मंदिर की सुरक्षा की मांग की है.सुबह आने पर मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया
बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी चंद्रिका पंडित ने जब गेट खुला और लाइट बंद देखी तो अनहोनी की आशंका हुई. गेट के पास जाकर देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर चोरी की पुष्टि हुई. स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर यादव, प्रसादी पंडित, भुनेश्वर विश्वकर्मा, नंदकिशोर पंडित, विकास कुमार यादव, जगदीश पंडित, नरेश यादव, रंजीत यादव, संतोष विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा आदि स्थानीय लोगों में वारदात को लेकर गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ-साथ रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं है. इससे समाज में भय व्याप्त हो गया है. घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है. जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंदिर परिसर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. धनवार थानांतर्गत चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदातें सामने आ रही है. अब चोर भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है