24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST Raid In Jharkhand: जीएसटी इंटेलिजेंस की लालफेरो और शिवम ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी, कागजात खंगाल रही टीम

GST Raid In Jharkhand: जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने गिरिडीह के लालफेरो और शिवम ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की. पटना से पहुंची टीम ने छापेमारी की. शिवम ग्रुप के तीन फैक्ट्रियों के साथ-साथ उनके आवास में भी छापेमारी की गयी.

GST Raid In Jharkhand: गिरिडीह-जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने लालफेरो और शिवम ग्रुप के ठिकानों में छापेमारी की है. यह टीम पटना से पहुंची है, जिसमें झारखंड के भी कुछ अधिकारियों के शामिल रहने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन वाहनों में सवार होकर लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी सुरक्षा कर्मियों के साथ सुबह चार बजे शिवम ग्रुप व लालफेरो के फैक्ट्रियों में घुसकर उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया और छापेमारी की. इस छापेमारी को लेकर डीजी जीएसटीआई ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

फैक्ट्रियों के साथ आवास में भी छापेमारी


शिवम ग्रुप के तीन फैक्ट्रियों के साथ-साथ उनके आवास में भी छापेमारी की सूचना है. इसके अलावे लालफेरो के फैक्ट्रियों के साथ-साथ उसके निदेशकों के घर भी टीम के सदस्य पहुंचकर कागजात खंगाल रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के मरकच्चो में छड़ बेचने वाले एक डीलर से जब्त किये गये कागजातों का लिंक इन दोनों फैक्ट्रियों से बताया जा रहा है.

सुरक्षा गार्ड समेत सभी कर्मियों का मोबाइल जब्त


पूरा मामला इनपुट टैक्स चोरी (आइटीसी) से जुड़ा हुआ है. टीम ने फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड समेत सभी कर्मियों का मोबाइल को जब्त कर लिया. इसके बाद कर्मियों व निदेशक से पूछताछ शुरू की. हालांकि इस छापेमारी को लेकर डीजी जीएसटीआई ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक

ये भी पढ़ें: Ration Card Surrender: सावधान! संपन्न लोग उठा रहे हैं राशन तो कर दें सरेंडर, वर्ना गिरेगी गाज

ये भी पढ़ें: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर एक्शन, पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो बढ़ेगी परेशानी, जल्द ऐसे कर लें ये काम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel