महाजनी प्रथा व झारखंड अलग राज्य आंदोलन के दौरान शिबू सोरेन बगोदर क्षेत्र में भी सक्रिय रहे. वह प्राय: क्षेत्र में आदोलन करते थे. उनके आह्वान पर काफी संख्या में लोगों ने आंदोलन में भाग लिया. इधर उनके निधन पर बगोदर प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व विद्यालयों में गुरुजी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज परिसर में भी शोक सभा हुई. मौके पर कॉलेज के सचिव प्रो. अशोक कुमार यादव, प्राचार्य प्रो वसीम अहमद, प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम अंजलि सिन्हा, प्रो सुधीर राम, प्रो विनोद यादव, प्रो हेमलाल महतो, प्रो पंकज कुमार, प्रो बुधन महतो, प्रो रवि कुमार, प्रो सुरभि कुमारी, प्रो गायत्री कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है