आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे हत्यारोपी को पीटा, उसने भी तोड़ा दम
विवाद के बाद दो माह पहले मायके आ गयी थी मीना, वापस ले जाने के लिए आया था छोटेलाल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकइया गांव में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए ससुराल आया था. शराब के नशे में वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह भागने लगा, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ में से किसी ने उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे हत्याोरपी पति की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चापाढाको निवासी छोटेलाल हांसदा (30) के रूप में की गयी है, जबकि मृतका उसकी पत्नी मीणा मुर्मू (27) है. दोनों की एक छह साल की बेटी है.मृतका मीणा मुर्मू के पिता चंदलाल मुर्मू ने बताया कि बेटी मीणा मुर्मू की शादी सात साल पहले छोटेलाल से हुई थी. छोटेलाल नशे का आदी था. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. मृतका के पिता ने बताया कि करीब दो महीने पहले एक बड़े झगड़े के बाद प्रताड़ना से तंग आकर मीणा अपनी छह साल की बेटी के साथ मायके आ गयी थी और यहीं रह रही थी. मंगलवार की रात छोटेलाल अचानक लुकइया गांव पहुंचा और कहा कि वह मीणा को वापस ले जाना चाहता है. मंगलवार को सब ठीक-ठाक था लेकिन बुधवार की देर रात वह नशे में धुत होकर आया इसके बाद पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा, इस दौरान अपने पास छिपाकर रखे चाकू से मीणा पर हमला कर दिया, इससे उसकी मौके पर ही मीणा की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे छोटेलाल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और आक्रोश में आकर उसकी पिटाई कर दी.
छिपाकर लाया था चाकू, मीना के पेट, सीने व कमर में ताबड़तोड़ किये कई वार
मृतका के पिता चंदलाल मुर्मू ने बताया कि छोटेलाल अपनी पत्नी को वापस घर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था, वह नशे में धुत था, मीणा ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. इसके बाद छोटेलाल ने अपने पास छुपाकर रखा चाकू निकाल लिया और मीणा के पेट, सीने व कमर में ताबड़तोड़ वार कर दिया. खून से लथपथ मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हत्या करने के बाद छोटेलाल वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इधर, मृतका के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले छोटेलाल हांसदा ने ग्रामीणों की पिटाइ से दम तोड़ दिया. मामले में मृतका के पिता चंदलाल मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीणों ने हत्यारोपी पति की पिटाई की थी, इसमें मृतका के पिता की भूमिका भी सामने आ रही है. इसी आधार पर मृतका के पिता चंदलाल मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है. कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है