23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: दोस्त को व्हाट्सऐप मैसेज कर कहा : इस दुनिया में नहीं रहना चाहता, फिर जन्म लेकर आऊंगा

Giridih News: भालसूमिया जंगल में आठवीं के छात्र का शव फंदे पर लटका मिलने का मामला

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालसूमिया जंगल में मंगलवार की सुबह एक आदिवासी नाबालिग किशोर प्रेम प्रमोद मुर्मू (16) का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला. आठवीं का छात्र प्रेम प्रमोद मुर्मू अपनी मौसी के घर रहता था. उसकी मौसी मीनू मरांडी कुछ दिनों पहले अपने मायके बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव गई हुई थीं. घर पर केवल प्रेम और उसकी एक मौसेरी बहन ही थी. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह जब कुछ लोग जंगल की ओर निकले तो उन्होंने एक पेड़ से झूलता हुआ शव देखा. नजारा देखकर उन्होंने शोर मचाया, इसके बाद इलाके में खबर आग की तरह फैल गयी और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल प्रेम की मौत को लेकर आत्महत्या और हत्या दोनों दृष्टिकोणों से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक किशोर सोमवार शाम को जब घर से निकला था, तो अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गया था. लेकिन जहां से उसका शव बरामद हुआ है वहां से पुलिस को मोबाइल नहीं मिला. अबतक उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ ही बता रहा है, इससे मामले की गंभीरता और गहराती जा रही है.

सोमवार शाम को सामान लाने निकला था किशोर :

मृतक के बड़े भाई सावन मुर्मू ने बताया कि उनका छोटा भाई सोमवार की शाम करीब छह बजे घर से यह कहकर निकला था कि उसे कुछ जरूरी सामान लाना है. इसके बाद वह लौटकर नहीं आया. सावन मुर्मू ने बताया कि वह खुद भी गिरिडीह कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. घटना की जानकारी उसे सबसे पहले मंगलवार सुबह एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली, जहां जंगल में एक युवक का शव मिलने की बात लिखी गयी थी और कुछ तस्वीरें भी थी. बताया कि प्रेम जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो घर पर मौजूद उसकी मौसेरी बहन ने रात करीब 8 बजे उसे फोन किया. लेकिन फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद बहन ने तुरंत सावन को इसकी जानकारी दी. सावन ने भी लगातार भाई के मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर बंद ही बता रहा था. इसके बाद पूरे परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर कोई पता नहीं चला. परिजनों का कहना है कि प्रेम बिल्कुल सामान्य था और किसी तरह की मानसिक परेशानी में नहीं दिख रहा था. परिवार के लोग इसे सामान्य घटना नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है कि प्रेम के साथ कुछ गलत जरूर हुआ है, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए.

मंदिर के पास मिली साइकिल, 300 मीटर दूर पेड़ से झूलता मिला शव

सावन ने बताया कि जब उन्हें सुबह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि प्रेम की साइकिल बालखंजो पुल के समीप एक मंदिर के पास खड़ी थी, जबकि उसका शव मंदिर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर जंगल के अंदर एक पेड़ से लटका हुआ था. सावन ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां तक चारपहिया वाहन भी आसानी से जा सकते हैं. ऐसे में अगर प्रेम खुद गया होता तो संभवतः साइकिल को घटनास्थल के पास ले जाता. लेकिन उसकी साइकिल मंदिर के पास क्यों छोड़ दी गई. उन्होंने साफ तौर पर आशंका जताई कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गयी हत्या है. उन्होने निष्पक्ष और गहन जांच करने की मांग की है.

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच :

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया था. शव को बरामद कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. बताया कि फिलहाल यह मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतक किस समय घर से निकला और कैसे घटनास्थल तक पहुंचा, इसे लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक ने अपने एक दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था, जिसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस तकनीकी और फोरेंसिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर संभावित एंगल से जांच कर रही है. कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel