भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद मंडल ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी अगर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो आने वाले दिनों में प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रशासनिक सेवा का पदभार ग्रहण करने के दौरान नि:स्वार्थ और बिना भेदभाव से जनता की सेवा करने का शपथ ली जाती है. शपथ को याद करते हुए अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत है. कहा कि सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है