पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवक अर्द्धविक्षिप्त है. इसके बाद उसका इलाज करवा छोड़ दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की दोपहर युवक हाफ पैंट व टी शर्ट पहनकर गांव में घूम रहा था. अंजान युवक को गांव में घूमते देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की. लेकिन, वह कुछ बताने की जगह भाग गया.
मवेशियों के आसपास घूमते देखकर हुआ संदेह
इसके बाद देर रात युवक फुल पैंट और शर्ट पहनकर पुनः गांव पहुंच गया. वह गांव में बंधे मवेशियों के आसपास घूम रहा था. यह देख ग्रामीणों ने मवेशी चोर की आशंका में उसे पकड़ा औप पिटाई कर दी. युवक की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे कब्जे में करते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और उसे अपने साथ ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है