झामुमो नेता शोभा यादव (55 वर्ष) का निधन रविवार की रात हो गया. वह पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उनका देहांत हो गया. उनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना पर झामुमो सहित विभिन्न दलों के नेता उनके आवास कृष्णानगर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक केदार हाजरा के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्व. यादव के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव परियाना स्थित श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बताया गया कि वह हंसमुख और मिलनसार थे. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रूचि लेते थे. उन्होंने वर्ष 2000 में गांडेय विस क्षेत्र से राजद की टिकट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी थी. उनके निधन नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, नूर अहमद अंसारी, रॉकी सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भाजपा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, फाब्ला नेता राजेश यादव, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कंपू यादव, शिवशंकर गोप, शिवम आजाद, टून्ना सिंह, डॉ समीर चौधरी, कृष्ण मुरारी शर्मा, सुनील यादव, रामप्रसाद यादव, लाटी यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.
निधन पर जताया शोक
झामुमो नेता शोभा यादव के निधन पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष धनेश्वर यादव ने शोक जताया है. वहीं पीड़ित परिवार को ढांढस भी बंधाया. कहा कि शोभा यादव का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं की जा सकती है. शोक जताने वालों में महासभा के अन्य लोगों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, सरयू गोप, कामेश्वर यादव, रघुनाथ महतो, रामप्रसाद यादव, राजेश कुमार, शिवशंकर गोप, बजरंगी यादव, बासुदेव यादव आदि शामिल हैं.इंडिया गठबंधन ने की शोक सभा
झामुमो नेता शोभा यादव के निधन पर सोमवार को देवरी थाना मोड़ पर इंडिया गठबंधन की द्वारा शोक सभा हुई. झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले व राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं एक मिनट का मौन रख कर स्व यादव श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी ने की. मौके पर जिप सदस्य बिमल सिंह, उस्मान अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, धोकल दास, भाकपा माले के मुस्तकीम अंसारी, राजद के सुखदेव हाजरा, झामुमो के रघु मरांडी, पौलूष हांसदा, व्यास राय, रामकिशुन हाजरा, मनीष चौधरी, सुरेश यादव, अर्जुन सोरेन, टुकलाल हाजरा, दासो महतो आदि मौजूद थे.शोभा यादव के निधन पर शोक की लहर
झामुमो के वरिष्ठ नेता रहे पिंडाटांड़ पंचायत के परियाणा गांव निवासी शोभा यादव (55) का देर रात को निधन हो गया. निधन की सूचना मिलने पर परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार की सुबह में बड़ी संख्या में शुभचिंतक उसके पैतृक गांव अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. शव को सोमवार को पैतृक गांव परियाणा लाया गया और अंतिम संस्कार स्थानीय उसरी नदी तट पर किया गया. वे सामाजिक जीवन में भी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. बेंगाबाद के विभिन्न गांवों में उनकी गहरी पकड़ थी. उसके निधन के बाद झामुमो नेता नुनूराम किस्कू, विजय सिंह, कृष्णमुरारी शर्मा, भाजपा नेता रामप्रसाद यादव, शिवपूजन राम, महेंद्र प्रसाद वर्मा, रामरतन राम, उपेंद्र कुमार, बसंत यादव, बिरेंद्र यादव, कांग्रेसी नेता दीपक कुमार पाठक, जैनुल अंसारी, मो शमीम आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है