कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि संगीत समारोह का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते करेंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया, सतविंदर सिंह सलूजा, अजय कुमार सिन्हा, डॉ. विकास लाल, श्रेयांस जैन एवं चुन्नूकांत उपस्थित रहेंगे.
केडिया बंधु होंगे शामिल
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधु की सितार सरोद युगलबंदी मुख्य आकर्षण होगी. संगीत गुरु नयन दीप सिन्हा ठुमरी गायन प्रस्तुत करेंगे. तबले पर संगत मशहूर तबला वादक रविशंकर सिंह करेंगे. हारमोनियम में संगीत गुरु अरित चंद्रा गजलों का जलवा बिखेरेंगे. संगीत साधक राजीव रंजन, अजय शिवानी सावन की समां बांधेंगे. बांसुरी की धुन से महफ़िल राम कुमार सिन्हा सजायेंगे. उभरते हुए युवा कलाकार शाश्वत मंजर्वे अपनी गायकी प्रस्तुत करेंगे. हारमोनियम पर संगत गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह के सुपुत्र दयाशंकर सिंह करेंगे. गायन की शमां को दिवानंद प्रसाद सजाएंगे.। कुछ उभरती हुई कलाकार बच्चियां भजन गाकर महफ़िल को भक्तिमय करेंगी. इसकी अध्यक्षता प्रकाश सहाय एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह करेंगे. स्वागत के लिए मदन मंजर्वे, अंजनी सिन्हा, देवेंद्र सिंह मामा, अनिल चंद्रवंशी के साथ अन्य कला संगम के सदस्यगण मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है