किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को झंडा मैदान में धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह डीसी ने जैसे ही अपना कार्यभार संभाला, वैसे ही जनता दरबार भी लगाना शुरू हुआ. इससे गिरिडीह जिलावासियों में एक उम्मीद जगी कि आवेदनों पर कार्रवाई होगी, पर पहले की तरह अब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा कि उपायुक्त कार्यालय में भी जो आवेदन दिया जाता है, उसपर भी क्या कार्रवाई हुई, यह फरियादियों को पता नहीं चलता. पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि डीसी जनता का भी रहनुमा बनना चाहते हैं और भ्रष्ट अधिकारियों को भी नाराज नहीं करना चाहते हैं. पूर्व महासचिव कुंजलाल साव व संयोजक दासो मुर्मू ने भी संबोधित किया. धरना के बाद मांगों से संबंधित डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना में घनश्याम पंडित, जहांगीर अंसारी, दासो मुर्मू, संझली मरांडी, बड़की किस्कू, टिप्पण ठाकुर, मो मुस्लिम अंसारी, भरत गोप, धनेश्वर मरांडी, थाम्मी मंडल, मानवेल हांसदा, विश्वनाथ महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है