Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के खोजाटोल गांव में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के महेंद्र महथा ने देवरी थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें संजय चौधरी, मनोज महथा, कौशल्या देवी, प्रमिला देवी एवं तारा देवी सभी ग्राम खोजाटोल पर जान मारने की नीयत से लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर देने, 16300 रुपये निकाल लेने, तलवार लेकर दौड़ने और घर की बिजली की वायरिंग में तोड़फोड़ करने का आरोप है. महेंद्र महथा के आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 75/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विदित हो कि बीते गुरुवार 30 जुलाई को खोजारटोल गांव में हुई मारपीट की घटना में कुनी महथा 60 वर्ष, टुकनी देवी 55 वर्ष, संजय महथा 38 वर्ष, कौशल्या देवी 55 वर्ष और गूंजा कुमारी 16 वर्ष घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है