24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरूकता को ले मैराथन दौड़

Giridih News :गिरिडीह जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान को लेकर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव, एसपी विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर मैराथन की शुरुआत की.

डीसी व एसपी ने हरी झंडी निकालकर किया रवानागिरिडीह जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान को लेकर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव, एसपी विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर मैराथन की शुरुआत की. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दौड़ में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने यह संकल्प लिया कि नशा करने से स्वयं को रोकने व अन्य इसके लिए प्रेरित करेंगे. लोगों से नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग की अपील की गयी. युवा वर्ग व अगली पीढ़ी को नशा की चपेट में जाने से रोका जाये. लोगों से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करवाया जा सके.

नशा मुक्त समाज बनाने में करें सहयोग : डीसी

दौड़ की शुरुआत गिरिडीह स्टेडियम से हुई. प्रतिभागी महेशलुंडी होते हुए वापस गिरिडीह स्टेडियम पहुंचे. इसमें सैकड़ों धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. डीसी श्री यादव ने कहा कि गिरिडीह जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना उद्देश्य है, ताकि लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके. कहा नशा से सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होते हैं. समाज में फैल रहे नशे को हम सभी को मिलकर रोकना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को नशा के सेवन से दूर रखा जा सके.

खेल नशा से दूर रहने का सशक्त माध्यम : एसपी

एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि खेल नशा से दूर रहने का सशक्त माध्यम है. खेलों से जोड़कर युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है. मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जनभागीदारी भी जरूरी है. इस दौरान विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में डीसी ने सभी खिलाड़ियों, नगर वासियों से स्वस्थ रहने के लिएनियमित व्यायाम, जॉगिंग, वॉकिंग करने तथा नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel