महिलाएं पूजा अर्चना कर भगवान से अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की. महिलाओं पारंपरिक वेशभूषा में पूजा की. उनके हाथों में पंखा भी दिखा. पूजा करने के बाद प्रसाद का वितरण किया. शहर में एसडीपीओ आवास के पास, एसडीओ कार्यालय के पुराने भवन, आंबेडकर चौक, कचहरी मंदिर प्रांगण, बड़ा चौक, गांधी चौक, बदडीहा, बनियाडीह, पपरवाटांड़, सिहोडीह, सिरसिया, पांडेयडीह, शास्त्रीनगर, बरमसिया, मकतपुर, अरगाघाट सहित अन्य स्थानों पर वट वृक्ष के पास सुहागिनों की भीड़ जमा रही.
बगोदर में सुहागिनों ने की पूजा-अर्चना
बगोदर व आसपास के क्षेत्रों में विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. बगोदर-सरिया रोड स्थित काली मंदिर के समीप, हरिहरधाम, मंझलाडीह, नीचे बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं ने पूजा की. वट वृक्ष के चारों तरफ रक्षा सूत्र बांधते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. महिलाएं वट सावित्री पूजा को ले दिन भर निर्जला उपवास में भी रहीं. जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने सोमवार को अपने आवास पर वट सावित्री की पूजा की. उन्होंने पति की दीर्घायु एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. उनके साथ काफी संख्या में अन्य महिलाओं ने भी पूजा की.सरिया में सुहागिनों ने धूमधाम से की पूजा
सुहागिनों ने पतिव्रता के संस्कारों को आत्मसात करने तथा अमर सुहाग की रक्षा को लेकर सोमवार को वट वृक्ष के नीचे सत्यवान-सावित्री की पूजा की. बड़की सरिया नगर पंचायत के अलावा केश्वारी, नगर केश्वारी, बागोडीह, मंद्रामो, पचंबा, पावापुर, औरवाटांड़, मोकामो, कैलाटांड़, पुरनीडीह, गोविंदपुर, खैराबाद, नावाडीह, उर्रो सहित विभिन्न गांवों में सुहागिनों ने श्रद्धापूर्वक कथा सुनीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है