चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन तथा अन्य सुविधाएं देने से संबंधित मामला आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की अपील की. ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख है, उसमें चिह्नित आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए उतराखंड राज्य की तरह जेल गये आंदोलनकारियों को छह हजार और जेल नहीं गये चिह्नित आंदोलनकारियों को 4500 रूपये सम्मान पेंशन राशि देने, सभी चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रितों को उतराखंड राज्य की तरह 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नौकरियों में देने, सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को यथाशीघ्र प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने, सभी को 25-25 लाख का जीवन बीमा एवं चिकित्सा बीमा की सुविधा देने एवं सभी को बस व रेल यात्रा निःशुल्क मुहैया कराने की मांग शामिल है. इस दौरान मोर्चा डुमरी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र महतो, लक्ष्मण मंडल, कोषाध्यक्ष जागेश्वर यादव, सहसचिव चिंतामणि महतो, सदस्य प्रयाग यादव, ताराचंद महतो, डालोराम महतो आदि उपस्थित थे.अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य सचेतक ने सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को सत्र के दौरान पांच अगस्त को रांची आमंत्रित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है