मोतीलेदा पंचायत के खैरोन गांव निवासी राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त बमभोला सिंह को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. मामला थाना कांड संख्या 187/20 से संबंधित है. फरार अभियुक्त बमभोला सिंह देवरी का निवासी है. बताया जाता है कि राजद नेता बेंगाबाद थाना में एक मामले का निपटारा कर 25 अगस्त की शाम को गांव के ही साथी इंद्रलाल वर्मा के साथ बुलेट से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान घर पहुंचने के तत्कालीन निलंबित मुखिया सुखदेव राय के पुत्र व उसके अन्य साथियों ने दोनों के उपर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी डंडा से दोनों के उपर जानलेवा हमला किया गया. दोनों को मृत समझकर सभी वहां से फरार हो गये. ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में कैलाश यादव ने दम तोड़ दिया. जबकि इन्द्रलाल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
इस मामले को लेकर मृतक राजद नेता कैलाश यादव के भाई छोटेलाल यादव ने आवेदन देकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में बमभोला सिंह को छोड़ अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर बमभोला पुलिस से बचने के लिए अन्य स्थानों पर पनाह लिये हुए था. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई विभूति कुमार दल बल के साथ देवरी में उसके घर पर छापेमारी करते हुए उसे पकड़ने में कामयाब रही. इधर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और शनिवार को उसे जेल भेज दिया.लंबे समय से बमभोला को पकड़ने का प्रयास कर रही थी पुलिस
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बमभोला सिंह को पकड़ने के लिए लंबे समय से पुलिस टीम काम कर रही थी. गुप्त सूचना के साथ-साथ टेक्नीकल सेल की मदद से उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है