22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :दूसरे दिन भी नहीं मिला लापता युवक का कोई सुराग

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह में मंगलवार को दो भाइयों के उसरी नदी में बहने की घटना के बाद से इलाके में गम और बेचैनी का माहौल है. छोटे भाई को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 22 वर्षीय राजेश पांडेय का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. घटना के दूसरे दिन भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ड्रोन से उसरी नदी में की जा रही है तलाश, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल

पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह में मंगलवार को दो भाइयों के उसरी नदी में बहने की घटना के बाद से इलाके में गम और बेचैनी का माहौल है. छोटे भाई को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 22 वर्षीय राजेश पांडेय का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद युवक लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार को पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार खुद मौके पर पहुंचे और ड्रोन कैमरे की मदद से भी तलाशी अभियान शुरू करवाया. राजेश की तलाश में स्थानीय गोताखोरों के अलावा पुलिस और ग्रामीण भी लगातार जुटे हुए हैं. मंगलवार की दोपहर से शुरू हुआ सघन तलाशी अभियान बुधवार को भी दिनभर जारी रहा. हालांकि नदी का तेज बहाव और गहराई लगातार चुनौती बना हुआ है, जिसके कारण गोताखोरों को सटीक लोकेशन पकड़ने में दिक्कत हो रही है. पुलिस ने बुधवार को ड्रोन कैमरे की मदद से नदी के ऊपर और आस-पास के इलाकों में निगरानी शुरू की है. नदी के किनारों, गड्ढों और झाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है.

हरसंभव प्रयास किया जा रहा है : थाना प्रभारी

पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि युवक की तलाश के लिए स्थानीय टीमों के साथ-साथ अब तकनीकी साधनों को भी लगाया गया है. कहा कि ड्रोन से भी निगरानी की जा रही हैं और हर उस स्थान को खोज रहे हैं, जहां पानी के बहाव के साथ शव फंसा हो सकता है. जब तक युवक का पता नहीं चल जाता, तलाशी जारी रहेगी.

एनडीआरएफ की टीम आज पहुंचेगी गिरिडीह

उसरी नदी में तेज बहाव में मंगलवार को बहे युवक की तलाश में पुलिस व प्रशासन बुधवार को जारी रखी, लेकिन घटना के 24 घंटे के बाद भी को सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह लापता युवक के परिजन पचंबा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी राजीव कुमार से उसे खोजने की गुहार लगायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने एनडीआरएफ को सूचना दी. जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को गिरिडीह पहुंचेगी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी. इस बीच पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel