23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: लगातार दूसरे दिन भी अंचल कार्यालय में नहीं घुस सके अधिकारी

Giridih News: विगत सात दिनों से किसान जनता पार्टी के सदस्य रजिस्टर टू की कॉपी की मांग को लेकर नीलम कुमारी व दासो मुर्मू के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

किजपा के आंदोलनकारियों ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी किसी अधिकारी कर्मचारी को तिसरी ब्लॉक के अंदर घुसने नहीं दिया. जिला महासचिव भागीरथ राय ने कहा कि रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति देने के लिए तिसरी अंचल अधिकारी ने दो-दो बार शुल्क जमा लिया, पर रजिस्टर टू का सत्यापित नहीं दिया.

तिसरी ब्लॉक जाम करने में ये लोग रहे शामिल

तिसरी ब्लॉक जाम करने में मुंशी मुर्मू, बैजून मुर्मू, जोशील मरांडी, मदन तुरी, खुशबू देवी, मोहन बेसरा, दशमी देवी, जीतन बेसरा, दहनी देवी, फागू राय, एलिजाबेद मुर्मू, जसिंता मरांडी, सुनीता किस्कू, मानुवेल हंसदा, गीता देवी, सुशीला किस्कू, रूपा सोरेन, अनीता टुडू, संगीता मरांडी, हीरामन राय, सुमनी सोरेन, मुन्ना टुडू, रघु मुर्मू, हीरामणि बास्के, मंजू सोरेन, बिशना मरांडी, चारो मरांडी, बबुआ मरांडी, पानो सोरेन, शांति मरांडी, सुनीता मरांडी, सरिता मरांडी, सरिता देवी, लालिया देवी, तालो हेम्ब्रम सहित कई सौ किसान उपस्थित थे.

वार्त करने पहुंचे अधिकारियों से उलझीं महिलाएं, बैरंग लौटे

इधर, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोपो, थाना प्रभारी रंजय कुमार बुधवार की देर शाम धरनास्थल पहुंचे और धरनार्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन धरना पर बैठी महिलाएं पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गयी. काफी देर तक समझाने के बाद भी जब आंदोलनकारी नहीं माने तो सभी वापस लौट गये. एसडीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

तिसरी थाना में लिखित शिकायत की गयी है : अंचल अधिकारी

अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि तिसरी थाना में लिखित शिकायत की गयी है. मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जो निर्णय लेना है वरीय अधिकारी ही लेंगे.

दंडाधिकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई शुरू होगी : थाना प्रभारी

तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि दंडाधिकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है. दंडाधिकारी मिलते ही पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel