स्थानीय ग्रामीणों के साथ सभी लोग बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री में गये और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधक को फटकार लगायी. इसके साथ ही जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का आदेश दिया. समिति के समक्ष ग्रामीणों ने उसरी नदी में बालमुकुंद फैक्ट्री द्वारा इंटेकवेल बनाये जाने के शिकायत की. समिति ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में उसरी नदी से पानी उठाने नहीं दिया जाये और जिला प्रशासन की अनुमति पर यथाशीघ्र रोक लगायी जाये.
क्रांतिकारी युवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा क्रांतिकारी युवा संगठन के शुभांकर कुमार, विजय राय ने झारखंड विधानसभा प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति उदय शंकर सिंह को गिरिडीह के सर्किट हाउस में मिलकर ज्ञापन दिया गया और पूर्वी क्षेत्र के फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है