23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जेरोडीह गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित

देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत के जेरोडीह गांव के लोगों को अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या संपर्क सड़क की है.

देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत के जेरोडीह गांव के लोगों को अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या संपर्क सड़क की है. सड़क के अभाव में पंचायत, मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर जाने के लिए ग्रामीणों को तीन किलोमीटर का उबड़ खाबड़ व जंगली रास्ता तय करना पड़ता है. रास्ते में गुजरने के दौरान दुर्घटना व जंगली जानवर के हमले का भय बना रहता है. इस गांव के लोग पेयजल की सुविधा से भी वंचित हैं. पानी के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. गांव में जलमीनार से पानी की सप्लाई अब तक नहीं शुरू हुई है. गांव के अधिकतर परिवार आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. इस गांव के अधिकतर लोग कच्चे घरों में रहने को विवश हैं.

सिंचाई की भी सुविधा नहीं

गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है. इसके चलते ग्रामीण खरीफ फसल की खेती ही कर पाते हैं. रबी व गरमा फसल की खेती नहीं कर पाते हैं. सिंचाई के लिए ग्रामीणों ने गांव में एक तालाब बनवाने की मांग की है. ग्रामीण मनोज बेसरा, चारो मुर्मू, मंजू मुर्मू, क्रिस्टोफर बेसरा, संझली हेंब्रम, बड़की मुर्मू, सलोनी मरांडी, मंझली मुर्मू, निरोला मुर्मू, रुपिया हेंब्रम, उर्मिला हांसदा, सबीना मुर्मू आदि ने समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है. गांव में अधूरे पड़े पीसीसी सड़क को पूरा कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा

संपर्क पथ के अभाव में नहीं हो रहा है गांव का विकासतिलकडीह पंचायत में जेरोडीह सबसे पिछड़ा गांव है. इस गांव के लिए संपर्क पथ नहीं रहने की वजह से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. गांव में किसी के बीमार होने व गर्भवती होने पर महिला को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी होती है.

अनिता मरांडी, ग्रामीण

संपर्क सड़क नहीं रहने से गांव के लोगों को तीन किलोमीटर उबड़ खाबड़ व जंगली रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. सड़क बन जाने के बाद ही गांव का विकास हो पाएगा.

जीतन मुर्मू, ग्रामीण, जेरोडीह.

जेरोडीह गांव में पेयजल की समस्या है. जल जीवन मिशन के तहत गांव बने जलमीनार को चालू नहीं किया गया है. इसके कारण ग्रामीण पेयजल संकट झेल रहे हैं.

मनोज बेसरा, ग्रामीण, जेरोडीह

क्या कहते हैं मुखिया

जेरोडीह गांव में संपर्क पथ की सुविधा नहीं रहने से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी से वरीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. जल जीवन मिशन के तहत बने जलमीनार को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

विनोद हेंब्रम, मुखिया, तिलकडीहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel