प्रथम चरण के लिए चिह्नित स्थलों का स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने लिया जायजा
नगर विकास न आवास विभाग के निर्देश पर अमृत मिशन 2.0 योजना एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत पौधारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम (वूमेन फॉर ट्री कैंपेन) से पौधरोपण अभियान चलेगा. अमृत मित्र इनिशिएटिव के तहत प्रथम चरण में गिरिडीह नगर निगम द्वारा चिह्नित स्थल का स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भ्रमण किया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डायरी, वाटर बोतल, पेन, छाता, बैग, पहचान पत्र आदि उपलब्ध कराया गया. नगर निगम के नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए टीम बनायी गयी है. टीम के सभी सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए साइड विजिट कर रहे हैं और जियो टैग फोटो तथा वीडियो के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराये हैं. उन्होंने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य उक्त स्थल पर पूर्व से लगे पेड़ व वर्तमान में लगने वाले पौधों तथा क्षेत्रफल आकलन कर प्रतिवेदन तैयार करना है.निगम के 28 स्थलों पर पांच जून से 31 अगस्त तक लगाये जायेंगे पौधे
अभियान के द्वितीय चरण पांच जून से 31 अगस्त तक सभी स्थलों में पौधरोपण किया जा सके. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में उक्त तिथि के दौरान 28 स्थलों पर पौधरोपण का कार्य पार्क, स्कूल, सरकारी कार्यालय, वाटर बॉडिज समेत अन्य स्थलों पर किया जायेगा. मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार हांसदा, नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार घोष, श्याम किशोर महतो, गुप्ता रविदास, तारक नाथ पांडेय, सेविका रचना सिंह, विभा किरण, रंजना देवी, निकहत जहां, निर्मला देवी, कुंती साहू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है