Giridih News: एकता कल्चरल फाउंडेशन की ओर से 20 जुलाई को महान पार्श्वगायक मोहम्मद अजीज के 71वें जन्मदिन पर एक गीत संगीत प्रोग्राम का आयोजन होगा.| इसमें कोलकाता से विजय अजीज़ और देवघर से एमराही अतिथि गायक के रूप में शामिल होंगे. यह जानकारी एकता कल्चरल फाउंडेशन के राजेश सिन्हा ने दी. कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य संगीत को बढ़ावा देना है. इसे लेकर 23 जून को सिहोडीह में एक बैठक हुई. इसमें फाउंडेशन के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इसे लेकर एक से बढ़कर एक प्रोग्राम कराया जायेगा. बैठक में चेयरमैन राजेश सिन्हा, अध्यक्ष बबलू सानू, मुख्य संरक्षक पंकज शर्मा, सचिव कासिम खां संजू आदि ने कहा कि हम गिरिडीह को संगीत की दुनिया में नयी पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. एकता कल्चरल फाउंडेशन का यह 30वां बड़ा कार्यक्रम होगा. मौके पर सुभाष कुमार, ताहिर इमाम, श्रवण कुमार, कादिर, विक्रम शर्मा, बाबू, संदीप कुमार, आजाद, अजमल, चुनमुन, आजाद खान, अब्दुल कादिर, मो. मुन्ना, मो. बब्बन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है