नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 08/22 के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी मिस्टर उर्फ मोहम्मद इस्तेखार का 22 वर्षीय पुत्र अमन उर्फ मो अमन उर्फ अरमान के रूप में हुई है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था और उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की एक टीम ने उसे सोमवार को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है