पचंबा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार आरोपित में पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर का साजिद हुसैन और महथाडीह का मो सालिक अंसारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बीते दिनों किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. बाद में मारपीट में हो गयी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में दोनों पक्षों की भूमिका सामने आयी. इसके आधार पर साजिद हुसैन और मो सालिक अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा कि जांच जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है