नगर विकास मंत्री के निर्देश पर नगर प्रशासक के नेतृत्व में एजेंसी वाप्कोस व नगर निगम टीम ने किया स्थल निरीक्षण
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश के आलोक में शहरी जलापूर्ति को सुदृढ़ करने को लेकर सीसीएल के चानकों व नदियों में इंटेकवेल बनाकर शुद्ध पानी सप्लाई के प्रस्ताव पर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक के नेतृत्व में एजेंसी व निगम की टीम ने शनिवार को कई स्थलों का निरीक्षण किया. नगर प्रशासक के साथ वाप्कोस एजेंसी के साइट इंजीनियर मनोज कुमार, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने उसरी व बराकर नदी सहित सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में स्थित चानकों का निरीक्षण कर पानी की उपलब्धता का जायजा लिया. नगर प्रशासक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के नये वार्डों व अन्य क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. उक्त क्षेत्रों में समुचित जलापूर्ति के लिए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश के आलोक में डीपीआर बनाने वाली कंपनी वाप्कोस लिमिटेड के इंजीनियर के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है.यहां होगा निर्माण
बताया गया कि वार्ड नंबर 21, 23 व 24 कोलडीहा व उससे जुड़े क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति के लिए बराकर नदी शिव मंदिर के पास व वार्ड 31 से लेकर 36 तक के लिए उसरी नदी से हरसिंगरायडीह में इंटेकवेल बनाया जायेगा. वहीं, झगरी, वार्ड 33 व 34 में पेयजलापूर्ति के लिए सीसीएल के कमलजोर चानक का चयन किया गया. यहां पर डब्ल्यूटीपी बनाया जायेगा. चैताडीह में एक अन्य चानक में डब्ल्यूटीपी का प्रस्ताव है. बताया गया कि बनखंजो पहाड़ के बगल उसरी नदी में भी इंटेकवेल लगाने पर विचार किया गया है, ताकि वार्ड पांच से लेकर भंडारीडीह व शास्त्रीनगर एरिया में जलापूर्ति की जा सके. इधर, पचंबा व आसपास क्षेत्र के लिए पचगावां गुहियाटांड़ चानक का निरीक्षण किया गया. यहां पर डब्ल्यूटीपी का निर्माण करया जायेगा. छह स्थलों का निरीक्षण किया गया है.सर्किट से जुड़ेंगे महादेव तालाब, चैताडीह व खंडोली डब्ल्यूटीपी
एक अन्य प्रस्ताव के मुताबिक महादेव तालाब, चैताडीह व खंडोली डब्ल्यूटीपी को मिलाकर एक सर्किट बनाकर जोड़ने का प्रस्ताव है, ताकि भविष्य में कोई प्लांट फेल होता है तो दूसरे से शहरी क्षेत्र के इलाकों को आसानी से जलापूर्ति की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है