23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :उत्क्रमित प्रथामिक विद्यालय मझलाटोला के सचिव पर राशि गबन का आरोप

Giridih News :जमुआ प्रखंड क्षेत्र के चुंगलखार के मंझलाटोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सचिव राशि गबन समेत अन्य आरोप लगे हैं. लोगों ने डीसी, डीएसई, एसडीओ खोरीमहुआ समेत अन्य को पत्र लिखा है.

जमुआ प्रखंड क्षेत्र के चुंगलखार के मंझलाटोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकासी करने, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर जबरन चेक पर हस्ताक्षर कराने तथा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल नहीं होने जैसे कई संगीन आरोप लगाते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भावना सिंह, बुधन राय, सुधीर पासवान, दशरथ राम, रविंद्र पासवान, मनोहर पासवान, पप्पू पासवान, सुभाष सिंह, हेमंती देवी, गुड़िया देवी, नकुल विश्वकर्मा सहित कई सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अनुमंडल पदाधिकारी ख़ोरीमहुआ को आवेदन देकर जांच कर विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी है. इसमें कहा गया है कि उक्त विद्यालय की सचिव प्रमिला देवी द्वारा विद्यालय के संचालन में भारी अनियमितता बरती बरती जा रही है.

कहा है कि सचिव द्वारा छह फरवरी 2025 को अध्यक्ष के पति के नाम से 25000 और 13 फरवरी को 2000 की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गयी. इसके 15 दिन बाद से पुनः अध्यक्ष से ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है. चेक पर हस्ताक्षर नहीं करने पर गलत तरीके से किसी भी मामले में फंसाकर अध्यक्ष पद से हटवा देने की धमकी दी जा रही है. कहा कि पिछली बार छात्रवृति की आई हुई राशि बच्चों के बीच वितरण करने के बजाय सीधे गबन कर लिया गया. जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि विजय पांडेय ने कहा कि सचिव महिला होने का गलत फायदा उठा रही हैं. इसमें सबसे बड़ा दोषी अगर कोई है तो वह सचिव का पति है, जो खाना बनाने से लेकर बच्चों को बैठने तक के लिए टॉर्चर करता है. जिस राशि का गबन हुआ है, उसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.

जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी : बीइइओ

उक्त मामले में बीइइओ अशोक कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में आज ही जांच की जानी थी, पर धनवार में विजिट का कार्यक्रम था, इस कारण वह नहीं हो सका. जल्द इसकी जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel