निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक और एलइडी वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बुधवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रांगण में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सेमिनार हुआ. इसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से मादक पदार्थों के रोकथाम, उपाय और इससे बचाव से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से लोगों विशेषकर किशोरों, युवक व युवतियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सेमिनार में वीडियो, रील, पीपीटी आदि प्रदर्शित किये गये. जागरूकता के साथ ही लोगों को नशा छोड़ने के लिए शपथ भी दिलायी गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से लोगों को नशा से सावधान रहने की अपील की गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकार नशा की लत छुड़ाने के लिए प्रभावित लोगों को समुचित इलाज की सुविधा भी दे रही है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों का अहम योगदान है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने नशा को अभिशाप बताया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नशामुक्त समाज में सबकी सकारात्मक भागीदारी आवश्यक है. रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है