पूर्व की घटनाओं से लोग नहीं ले रहे हैं सबक31गिरिडीह129-असुरक्षित तरीके से छोटे वाहनों से
प्रतिनिधि, देवरीदेवरी प्रखंड क्षेत्र में असुरक्षित तरीके से सरिया (छड़) की ढुलाई की जा रही है. छड़ की ढुलाई कार्य में सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की जा रही है. असुरक्षित तरीके से छड़ की ढुलाई किये जाने के कारण घटनाएं घट रही हैं. चेहरा में सरिया धंसने से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी टेंपो, ट्रैक्टर, टोटो व अन्य छोटे वाहन में असुरक्षित तरीके से छड़ की ढुलाई की जा रही है. लोगों ने घटनाओं को देखते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है.केस स्टडी 1:
छह जनवरी 2020 को जमुआ-चकाई सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो (बरवाडीह मोड़) के समीप छड़ लदे ट्रैक्टर से टकराने की घटना में जमुआ प्रखंड के गोरो गांव निवासी टेंपो चालक गोविंद पासवान (28) की मौत हो गयी. घटना में बताया गया था कि ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर को पीछे करने के क्रम में टेंपो में धक्का मार दिया था. छड़ गोविंद के चेहरे में धंसने से चालक की मौत मौके पर हो गयी थी.केस स्टडी 2:
9 जून 2025 को चतरो गावां की मुख्य सड़क पर नायकडीह गांव के पास छड़ लदे टेंपो व बाइक में टक्कर हो जाने की घटना में बाइक सवार युवक चिहरा (जमुई बिहार) थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी रमेश हेंब्रम (26) मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. युवकर के चेहरे पर छड़ धंस गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है