27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: कौन हैं 102 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदनेवाले सुरेश जालान? जिनका देश-विदेश में बज रहा है डंका

Suresh Jalan Private Jet: गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति और कार्बन इलेक्ट्रोड पेस्ट के निर्यातक सुरेश जालान ने 102 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदा है. बिजनेस में इनका देश-विदेश में डंका बज रहा है.

Suresh Jalan Private Jet: गिरिडीह, राकेश सिन्हा-विदेशों में कार्बन इलेक्ट्रोड पेस्ट का निर्यात करनेवाले गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश जालान ने 102 करोड़ का एयरक्राफ्ट खरीदा है. यह एयरक्राफ्ट शनिवार को गिरिडीह एयरोड्रम पर लैंड करने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. बारह सीटर एयरक्राफ्ट को उद्योगपति सुरेश जालान ने व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए खरीदा है. छह माह पहले स्विट्जरलैंड में इस एयरक्राफ्ट को खरीदने के बाद इसके बॉडी का काम पूरा किया गया. भविष्य में इसका उपयोग एयर एंबुलेंस के रूप में भी किया जाएगा. इसके लिए कार्बन रिसोर्सेस कंपनी के मालिक सुरेश जालान ने 20 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनायी है. वर्ष 2024 में खरीदे गए इस एयरक्राफ्ट के निर्माण में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. गिरिडीह के लिए सुखद खबर यह है कि एयर एंबुलेंस के रूप में इसका उपयोग स्थानीय जरूरतमंदों के लिए आपात स्थिति में किया जा सकता है.

देश के साथ-साथ विदेशों में भी कार्बन पेस्ट का होता है कारोबार


गिरिडीह में सुरेश जालान ने वर्ष 1990 में लघु उद्योग की स्थापना की थी और काफी कम समय वह कार्बन इलेक्ट्रोड पेस्ट के निर्माण में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी. इस कंपनी की कई फैक्ट्रियां गिरिडीह के साथ-साथ बेगूसराय, दुर्गापुर, विशाखापटनम और हल्दिया में है. कार्बन इलेक्ट्रोड पेस्ट का इस्तेमाल स्टील के निर्माण में किया जाता है. यह कंपनी देश की कई बड़ी कंपनियों को पेस्ट की आपूर्ति तो करती ही है, विदेशों में भी इसका निर्यात किया जाता है. इंडोनेशिया, पुर्तगाल, भूटान और सिंगापुर आदि देशों में कार्बन पेस्ट की काफी डिमांड है.

दोनों बेटे अभिषेक और अभिनव हैं कुशल व्यवसायी


सुरेश जालान के दो पुत्र अभिषेक और अभिनव हैं. दोनों बेटे प्रतिभावान होने के साथ-साथ कुशल व्यवसायी भी हैं. झारखंड और बिहार के सबसे बड़े टैक्स पेयर के रूप में सुरेश जालान की कंपनी ने जगह बनायी है. बताया जाता है कि देश के 500 बड़े उद्योगपतियों में सुरेश जालान का नाम शामिल है. वर्तमान में अभिषेक और अभिनव व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. देश के कई राज्यों में सुरेश जालान की कंपनियों के कार्यालय हैं.

पिता के साथ-साथ बेटों को भी है सामाजिक दायित्व का बोध


सुरेश जालान तो सामाजिक कार्यों में बेहद दिलचस्पी लेते ही हैं, पिता के साथ-साथ उनके दोनों बेटों को भी सामाजिक दायित्व का बोध है. कई सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देकर गरीबों की मदद करते हैं. सुरेश जालान दस करोड़ की लागत से कोलकाता में एक अस्पताल का निर्माण करवा रहे हैं. गिरिडीह में यक्ष्मा (टीबी) रोगियों के लिए अस्पताल में दूध की नि:शुल्क आपूर्ति की जाती है. गिरिडीह गौशाला में भी इनका काफी योगदान रहता है. गिरिडीह रोटरी क्लब द्वारा संचालित अस्पताल में इन्होंने डायलाइसिस के लिए मशीन उपलब्ध करायी है. गिरिडीह वकालतखाना में भी इन्होंने आर्थिक सहयोग देकर अधिवक्ताओं को सुविधा प्रदान की है. कुछ दिन पूर्व गिरिडीह में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को सुरेश जालान के पुत्र अभिनव ने एयरलिफ्ट की सुविधा कंपनी की ओर से दिलाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था. उस वक्त रात रहने के कारण घायलों को एयरलिफ्ट की सुविधा नहीं मिल पायी थी. इस कारण दोनों घायलों की मौत हो गयी. इसका मलाल अभिनव को भी है. ऐसी स्थिति में गिरिडीह के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में इन लैम्पस और पैक्स में मिलेंगी अब प्रज्ञा केंद्र की सेवाएं, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिया निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel