Giridih News: हरिला गांव निवासी वकील महतो के पुत्र अविनाश कुमार वर्मा ने पुलिस दबाव में आकर मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया. मामला थाना कांड संख्या 21/24 से संबंधित है. बताया जाता है कि गांव की एक छात्रा को उक्त युवक परेशान कर रहा था. युवक से पीछा छुड़ाने के लिए परेशान परिजनों ने उसे पढ़ाई करने के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी मिलने पर उक्त युवक भी हजारीबाग पहुंच गया और छात्रा का पता मालूम कर उसका पीछा करना जारी रखा. युवक की हरकत से परेशान छात्रा वापस घर आ गयी. इधर, युवक भी हजारीबाग से गांव लौट आया और छात्रा को परेशान करना जारी रखा. एक दिन जब छात्रा बाहर निकली थी, तो उक्त युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं किसी को बताने पर पूरे परिजनों को जान से मार देने की धमकी दी. इन सभी से तंग आकर छात्रा ने अपने घर में आकर 26 जनवरी 2024 को फांसी से झूलकर जान दे दी. इसके बाद छात्रा की मां के आवेदन पर थाना में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद युवक फरार था. इधर, पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. अंतत: पुलिस दबाव में आकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय में सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है