22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बीडीओ ने की डीलरों के साथ बैठक, तीन माह का अनाज वितरण पर चर्चा

धनवार के बीडीओ व देवरी के एमओ ने जीलरों के साथ बैठक कर एक साथ तीन माह के अनाज वितरण पर चर्चा की. अधिकारियों ने इस संबंध में कई निर्देश दिये.

धनवार प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई. संचालन एमओ सह एजीएम जयप्रकाश शर्मा ने किया. बीडीओ ने डीलरों को बताया कि माह जून, जुलाई व अगस्त का अनाज जून माह में वितरण करना है. पारदर्शिता के साथ अनाज वितरण करें. एक जून से 15 जून तक जून व जुलाई का तथा 16 से 30 जून के बीच अगस्त माह का अनाज वितरण करने की बात कही. बीडीओ ने सभी डीलरों को समय पर कार्डधारियों को अनाज देने की निर्देश दिया. मौके पर डीलर विद्या सिंह, संजय पांडेय, नाथो ठाकुर, सुनील सिंह, लल्लू साव, नकुल राय, दयाशंकर सिंह, जनार्दन नारायण देव आदि मौजूद थे.

देवरी में भी हुई बैठक

देवरी प्रखंड के मंडरो में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) ब्रह्मदेव पासवान की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक में जून माह में एक साथ तीन माह का राशन वितरण करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. श्री पासवान ने बताया कि जून माह में जून, जुलाई व अगस्त माह का खाद्यान्न कार्डधारियों को देना है. इसमें एक से 15 जून तक जून व जुलाई माह का तथा 15 से 30 जून तक अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण करना है. पीडीएस दुकानदारों को कई निर्देश दिये गये. बताया कि एक माह में तीन माह का खाद्यान्न सफलतापूर्वक वितरण सुनिश्चित करवाने को लेकर शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी. बैठक में अरविंद सिंह, लक्ष्मण वर्मा, टिंकू गुप्ता, चंद्रशेखर दास, धपरु हाजरा, उमेश यादव, पवन सिंह, सुनील राय, नरेश यादव, फुलमुनि टुडू, गोविंद राम, राम अयोध्या महथा, शोभन हाजरा, कामेश्वर वर्मा, रामदेव वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel