Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत स्थित भागलपुर गांव में मंगलवार की रात करीब नौ बजे एक युवक का फांसी पर लटका शव मिला. पुलिस ने टिंकू यादव(30 वर्ष), पिता राजकुमार यादव का शव घर के कमरे से बरामद किया. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. विवाद से तंग आकर मृतका की पत्नी बबिता देवी मंगलवार को मायके चली गयी थी. लोगों का कहना है कि पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पत्नी ने भैसूर पर हत्या का आरोप लगाया है. आसपास के लोगों ने बताया कि आठ दिन पहले टिंकू यादव दिल्ली से घर आया था. उसके बाद लगातार घर में झगड़ा-झंझट हो रहा था. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी बबिता देवी नीमाडीह से भागलपुर आयी. उसका आरोप है कि भैसूर और देवरानी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. कहा कि दिल्ली से वापस लौटने के बाद वे लोग लगातार मेरे पति के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. मेरा पति भी इससे तंग आकर लगातार मेरे साथ भी मारपीट कर रहा था. परेशान होकर मैं मायके गई तो रात में पति की मौत की खबर मिली. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आपसी विवाद में युवक के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है