कोलकाता से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस बुधवार सुबह एक हादसे का शिकार हो गयी. बस दुर्गापुर के समीप एक डिवाइडर से टकरा गयी. हालांकि बस में सवार सभी 21 यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. हालांकि ड्राइवर व दो यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार बाबा सम्राट बस मंगलवार की रात को कोलकाता से गिरिडीह के लिए रवाना हुई थी. रात करीब तीन बजे जब बस दुर्गापुर के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने अचानक सामने से बस को चकमा दे दिया. हाइवा से बचने की कोशिश में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकरायी. हादसे के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन की मदद से गिरिडीह भेजा गया. वहीं, क्षतिग्रस्त बस की मरम्मत का कार्य दुर्गापुर में ही चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है