27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: अंतिम सोमवारी पर दिखी शिवभक्ति की धूम

Giridih News: धनवार प्रखंड अंतर्गत गुंडरी गांव में सावन माह के अंतिम सोमवार को वातावरण पूरी तरह शिवभक्ति में रंगा नजर आया. प्राचीन शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

सुबह से ही ग्रामीण श्रद्धालु कांवर यात्रा निकालकर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ गाजे-बाजे एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गांव की गलियों से होते हुए मंदिर पहुंचे. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ धनवरियाडीह नदी से शुद्ध जल भरकर कांवर में लाते हुए भक्तिमय झांकी के रूप में गांव के शिवालय पहुंचे और विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ. इस आयोजन में गांव के भवानी क्लब के युवाओं की टोली, महिला मंडल और स्थानीय मुखिया कारू पासवान ने विशेष भूमिका निभाई. गांव के पवन मालाकार, संजय सिंहा, श्रीकांत यादव, अंजना राणा आदि ने बताया कि सावन का अंतिम सोमवार विशेष फलदायी माना जाता है और भगवान शिव की आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मौके पर राहुल राणा, सीताराम यादव, लवकुश राणा, मालती देवी, विजय कुमार, चौधरी, जागेश्वर राणा, रावण विश्वकर्मा, बबलू राम, संजय यादव, परमानंद राणा, दशरथ राणा, प्रदीप यादव, छोटू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel