लेवरा व असनासिंघा गांव में मचाया उत्पात
हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने मंगलवार की रात करीब नौ बजे से बुधवार की सुबह पांच बजे तक बिरनी प्रखंड के लेवरा-दलांगी व असनासिंघा गांव में जमकर उत्पात मचाया. वन विभाग के कर्मियों व ग्रामीणों ने हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हाथी ने लेवरा गांव में शकीला खातून का घर, असनासिंघा में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर अनाज खा गया. शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया.राजदाह जंगल में डेरा जमाये है 32 हाथियों का झुंड
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों से बिरनी के लेवरा से सटे सरिया के राजदाह जंगल में 32 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. हाथियों का झुंड जंगल से रात में निकल कर गांवों में उत्पात मचा रहा है. इसी क्रम में एक हाथी मंगलवार की रात झुंड से भटक कर रात नौ बजे लेवरा पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने सबसे पहले शकीला खातून के घर को निशाना बनाते हुए दरवाजा तोड़ डाला. घर की छत पर सोये लोग हाथी को देख शोर मचाने लगे. इसी दौरान हाथी ने लगभग पांच क्विंटल चावल, एक क्विंटल गेहूं, 50 किलो मड़ुआ, आलू व प्याज आदि खा गये. करीब दो घंटे उत्पात के बाद रात करीब 12 बजे हाथी असनासिंघा पहुंचकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़ दिया और एमडीएम के अनाज खा गया. करीब दो क्विंटल चावल, 50 किलो रेडी टू ईट मीठा दलिया, एमडीएम का 20 किलो चावल, 20 किलो आलू समेत अन्य सामग्री को नष्ट कर दिया. सेविका खजीरन खातून ने बताया कि केंद्र में रखा सभी चावल को हाथी चटकर गया. इस कारण बुधवार से बच्चों की खिचड़ी बंद हो गयी. विभाग से चावल मिलने के बाद ही बच्चों को भोजन दिया जायेगा. सहायक अध्यापक मिराजुल अंसारी ने कहा कि रसोइ भवन में एमडीएम का 20 किलो चावल व 20 किलो आलू रखा हुआ था. हाथी ने दरवाजा तोड़कर चटकर गया. विद्यालय के पांच कमरे का दस दरवाजा तोड़ते हुए दो शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया.घटना से ग्रामीण भयभीत : बुधवार की सुबह से हाथी लेवरा जंगल की ओर चला गया. हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीण रात दिन वन विभाग के कर्मियों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं. प्रभारी वन पाल अबोध महथा ने बताया कि हाथी को सुरक्षित जंगल में पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं. पिछले 15 मई से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. ग्रामीण विभाग के नाम पर आवेदन दें. प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है