पहले ही दिन मुख्य पदों के लिए कई चिकित्सकों ने भरा नामांकन पत्र
गिरिडीह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की जिला इकाई के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. रविवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरू हुई, जो सात अगस्त तक चलेगी. चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन ही प्रमुख पदों के लिए कई चिकित्सकों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए डॉ रियाज अहमद, सचिव के लिए डॉ रितेश सिन्हा और कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ नूतन लाल ने औपचारिक रूप से पर्चा भरा. सभी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे. चुनाव प्रभारी डॉ एसके डोकनिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद स्क्रूटनी और फिर तय कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराया जायेगा. कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगा. गिरिडीह में चुनाव को लेकर डॉक्टरों में उत्साह दिख रहा है. कई वर्षों से संगठन से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक भी चुनावी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. मौके पर डॉ शशिभूषण चौधरी, डॉ उत्तम जालान, डॉ अरविंद कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ नीरज डोकानिया, डॉ विकास लाल समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है