Giridih News: जिले में अलग-अलग हादसों में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहला मामला मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव का है. यहां पर अपने दादा के साथ बाइक धोने तालाब गया आठ वर्षीय बालक गहरे पानी में डूब गया. वहीं दूसरा मामला तिसरी प्रखंड के बलियारी गांव का है. यहां मवेशी को डूबने से बचाने के लिए तालाब में उतरे बलियारी गांव के 65 वर्षीय तालो मुर्मू की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह के आदर्श नगर स्थित उसरी नदी से मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान भलसूमिया गांव निवासी 45 वर्षीय नुनूलाल हेंब्रम के रूप में हुई है. वह नहाने के लिए आया हुआ था, सुबह कुछ लोगों ने उसका शव देखा.
मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव में दादा के साथ तालाब की गये बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. इसकी भनक उसके दादा को नहीं लगी. बाइक धोने के बाद जब पोते की खोजबीन शुरू की तब भी उन्हें पता नहीं चल पाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के क्रम में बालक का शव तालाब से बरामद किया गया. तालाब से बालक के शव को मिलने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल बन गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमचंद राउत अपने आठ वर्षीय पोते के साथ सोमवार की दोपहर घर के बगल तालाब में बाइक धोने के लिए गये थे. वे बाइक धो रहे थे और बालक बगल में खेल रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.तिसरी : मवेशी को बचाने को तालाब में उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत
बलियारी गांव के तालो मुर्मू सोमवार दोपहर को मवेशी चरा रहे थे. तभी एक मवेशी तालाब में चला गया और डूबने लगा. इसे देख तालो मुर्मू लाठी और छाता जमीन पर रखकर तालाब में चले गये और मवेशी को तालाब से निकालने का प्रयास करने लगे. इस दौरान मवेशी तो तालाब से किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन तालो मुर्मू तालाब के पानी में ही डूब गये. इधर देर शाम तक तालो मुर्मू घर नहीं आये तो घर के लोग उनकी खोजबीन करने लगे. इसी दौरान किसी ने उनकी चप्पल, लाठी और छाता को तालाब के किनारे देखा, इसके बाद इसकी खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. गांव से भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे, किंतु रात होने की वजह से तालाब में किसी ने खोजने की हिम्मत नहीं की. सुबह फिर से भारी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद भारी मशक्कत से जाल लगाकर तालो मुर्मू को तालाब के पानी से बाहर निकाला, लेकिन इसके पहले ही तालो मुर्मू की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद तालों मुर्मू के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.उसरी नदी से मिला एक व्यक्ति का शव
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह के आदर्श नगर स्थित उसरी नदी से मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला. मंगलवार दोपहर कुछ स्थानीय लोग जब उसरी नदी के किनारे गए हुए थे, तभी उन्होंने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा. इसके बाद शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि नुनूलाल हेंब्रम (अब मृतक) सोमवार दोपहर अपने घर से नदी में स्नान करने की बात कहकर निकले थे. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. बावजूद इसके वह नहीं मिले. मंगलवार को जब उनका शव नदी में मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस फिलहाल अपने स्तर से मौत के कारणों की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है