22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridh News :सांसद ने लिया था गोद, फिर भी नहीं हुआ सांख पंचायत का विकास

Giridh News :गावां प्रखंड की शांख में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. कहा कि सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पंचायत को गोद लिया था, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हो सका.

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्या

गावां प्रखंड की शांख में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. कहा कि सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पंचायत को गोद लिया था, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हो सका. यह पंचायत गावां-तिसरी की सीमा पर स्थित है. पंचायत में वार्डों की संख्या 11 है. पंचायत प्रखंड मुख्यालय से लगभग आठ किमी की दूरी पर स्थित है. गांव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पेयजल आदि की समस्या है. गांव के बगल से सकरी नदी गुजरी है, लेकिन खेतों तक पानी लाने की सुविधा नहीं होने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. गांव में एक वनवासी उच्च विद्यालय है, लेकिन इसकी स्थिति अच्छी नहीं है. मध्य विद्यालय को ही उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है, लेकिन यहां शिक्षकों की काफी कमी है. इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. पंचायत में जलापूर्ति के लिए पानी टंकी बनायी गयी, लेकिन यह अब तक चालू नहीं हुई है. गांव में सरकारी चापाकल भी नहीं के बराबर है. इससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पर रहा है.

बैंडरो थान तक जाने के लिए नहीं है पहुंच पथ

पंचायत के बैंडरो में एक पूजा स्थल है, जिसे बैंडरो थान के नाम से जाना जाता है. उक्त स्थल पर दूर-दूर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं. लेकिन, पूजन स्थल तक जाने के लिए सड़क नहीं है. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त स्थल पर डोरंडा-पटना सड़क की ओर से आने वालों को कठिनाई होती है.

पुल बना, लेकिन सड़क छोड़ दी कच्ची

बैंडरो से वाया सेरूआ गावां पथ पर लाखों की लागत से पुल का निर्माण करवाया गया है, लेकिन सड़क को कच्ची छोड़ दिया गया है. बरसात के समय सड़क कीचड़ से भर जाता है. इससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों हो होती है. ग्रामीणों ने कहा कि पथ निर्माण को ले कई बार विभागीय पदाधिकारियों समेत सांसद-विधायक को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है.

समस्या समाधान का हो रहा है प्रयास : मुखिया

पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान का वह लगातार प्रयास कर रही हैं. पंचायत स्तरीय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए में सांसद-विधायक व वरीय अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel