थानसिंहडीह ओपी के चरकी गांव में सोमवार की दोपहर त्रिभुवन राय की कुल्हाड़ी मारकर की गयी थी हत्या
थानसिंहडीह ओपी पुलिस ने चरकी गांव निवासी 57 वर्षीय त्रिभुवन राय की हत्या का मामला सुलझा लिया है. हत्या सुखदेव के सगे भाई भिखारी राय ने की थी. पुलिस ने भिखारी राय को गिरफ्तार कर लिया है. खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को इसकी जानकारी दी. बताया कि त्रिभुवन राय और उसके सगे भाई भिखारी राय में कुछ वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी कारण छोटे भाई भिखारी राय ने सोमवार की दोपहर में घर से कुछ दूरी पर चरकी और बलबली के बीच एक बरगद के पेड़ के पास अपने बड़े भाई त्रिभुवन राय की हत्या कुल्हाड़ी मारकर कर दी. इसकी सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह और लोकाई थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. पूछताछ के दौरान परिवार व गांव वाले कुछ भी कहने से परहेज कर रहे थे. इसके बाद एसआइटी का गठन कर जांच शुरू की गयी. मंगलवार को पुलिस को कुछ भनक लगी. इसके बाद मृतक के पुत्र गोवर्धन राय उर्फ मंटू राय ने पुलिस को आवेदन दिया और अपने पिता की हत्या का आरोपी अपने चाचा भिखारी राय पर लगाया. इसके बाद पुलिस ने भिखारी राय को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ मेंअपना जुर्म स्वीकार कर लिया. बताया कि उसने ही अपने बड़े भाई त्रिभुवन राय की हत्या जमीन विवाद में कर कुल्हाड़ी मारकर कर दी. मृतक त्रिभुवन अपने पुत्र गोवर्धन राय उर्फ मंटू राय और बहू नेहा कुमारी के साथ एक छोटे से मिट्टी के घर में रहता था. त्रिभुवन मजदूरी करता था. गांव में हुई हत्या से लोग सहमे हुए हैं. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.खून लगे कपड़े व अन्य सामग्री हुई जब्त
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान खून लगे कपड़े व अन्य साक्ष्य भी बरामद किया गया है. जांच अभियान में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित लोकाय नयनपुर थाना, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी व एसएसआइ अरुणकांत पांडेय तथा गांवा थाना के एसआई पास्कल टोप्पो शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है