23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, 10 महिला समेत 14 घायल

Giridih News:

भरकट्टा ओपी अंतर्गत झरखी गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष से 10 महिला समेत 14 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया. घायलों में एक पक्ष की अमीना खातून (30), रुक्सार खातून (27), जुलेखा खातून (30), कनिजा खातून (25), तरन्नुम खातून (24) व रजिया खातून 30, जबकि दूसरे पक्ष के हेमराज महतो (60), बेबी कुमारी (30), रेणु कुमारी (35), रेखा देवी (35), कुशल महतो (75), संजू कुमारी (25), चुरामन महतो (55) व संजय वर्मा (25) शामिल हैं. घायलों की स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष के परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर करवा सदर अस्पताल ले गये.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप

अबुल अंसारी ने बताया कि वह घर में नहीं थे. इसी का फायदा उठाकर रामकिशुन वर्मा के इशारे पर चुरामन महतो, कुशल महतो जबरन उसके खेत की जुताई कर उसमें धनरोपनी करने लगे. जब घर की महिलाएं मना करने गयीं, तो उक्त लोग महिलाओं पर लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं, कुशल महतो ने कहा कि हमारी हम तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. अबुल अंसारी व उसके परिवार के लोग सामुदायिक का रंग देकर हमारी जमीन को जबरन हड़पना चाहता है. कहा कि खेत में रोपे धान को अबुल के घर की महिलाओं ने उखाड़ कर फेंक दिया. मना करने गये तो 20-25 की लोग हरवे हथियार से लैस होकर आये और हमला कर दिया.

गांव में पुलिस कर रही कैंप

घटना की सूचना भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह को मिली, तो उन्होंने एएसई आनंदी महतो व पुलिस बल को झरखी गांव भेजा. फिलहाल मामला शांत है. ओपी प्रभारी ने बताया कि गांव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel