गिरिडीह से चावल लेकर देवरी प्रखंड आया था ट्रक
देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थितएफसी गोदाम में गुरुवार को गिरिडीह से खाद्यान्न लेकर पहुंचे ट्रक में चालान से कम वजन रहने को लेकर हंगामा हुआ. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटा का वजन बटखारा चढ़ाकर भी किया गया. इस दौरान ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि व एजीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. देवरी जेएसएफसी के एजीएम ऋषिकांत गुप्ता का कहना था कि प्रत्येक ट्रक में चालान में से कम अनाज गोदाम में पहुंचाया जाता है. वहीं, ट्रांसपोर्टर अविनाश इंटर प्राइजेज के प्रतिनिधि अनवीर आलम उर्फ विक्की का कहना था कि देवरी के एजीएम ने हेराफेरी कर वजन कम दिखा रहे हैं. इस दौरान गोदाम के एजीएम व ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि की मौजदूगी में ट्रक संख्या एनएल 01एए 9797 में गिरिडीह पीजी वन एफसीआई गोदाम से देवरी जेएसएफसी चावल लेकर पहुंचे चावल का वजन करवाया गया.दो बोरा मिला कम
इसमें 4.52 क्विंटल चावल कम पाया गया. एजीएम ने बताया कि चालान के मुताबिक ट्रक में 298.22 क्विंटल चावल होना चाहिए था, लेकिन 293.70 क्विंटल चावल पाया गया. वहीं बोरा की संख्या चालान में छह सौ था, जबकि वजन के दौरान 598 बोरा चावल पाया गया. मौके पर उपस्थित अविनाश इंटर प्राइजेज के प्रतिनिधि ने बताया कि चावल वजन में कम पाया गया है, चावल कैसे कम हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है.
क्या कहते हैं एमओ
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान ने बताया कि गोदाम में हंगामा होने व वजन कम पाये जाने की जानकारी मिली है. पूरे मामले से विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है