सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को महुआर पंचायत के बोरोटांड़ गांव में एनएच किनारे की जमीन का सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया गया. पुलिस बल की मौजूदगी में अंचल विभाग से उपलब्ध कराये गये अमीन ने मापी कर जमीन का सीमांकन कर दिया. इधर जमीन का सीमांकन कराने वाले व्यक्ति ने मौके का लाभ उठाकर पुलिस की मौजूदगी में ही घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया. सीमांकन का निर्देश के बाद भी घेराबंदी के लिए 40-50 की संख्या में मौजूद बाउंसर को देख जमीन पर दावेदारी कर रहे लोगों के समर्थन में ग्रामीण एकजुट हो गये.
आधा घंटा एनएच रहा जाम
एकजुट ग्रामीण महिला पुरुषों ने बांउसरों के भय की चिंता किये बगैर घेराबंदी का कड़ा विरोध किया और एनएच मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बांस के सहारे सड़क को जाम करते हुए महिला पुरुष सड़क पर बैठ गये. इस दौरान आधे घंटे कर यातायात बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि जब सीओ ने सीमांकन का निर्देश दिया है. सीमांकन के बाद उन लोगों को भी कागज दिखाने का अवसर मिलना चाहिए. लेकिन जमीन पर दावा करने वाले खरीददार अपने साथ 40-50 बाउंसर को जमीन पर उतार दिया और भय का माहौल बनाते र्हुए ईंट गिराकर बांउड्री शुरू कर दी. कहा पुलिस भी मौजूद थी, इसके बाद भी वे लोग जबरन फसल को नष्ट करते हुए ट्रेंच कटिंग के साथ-साथ बाउंड्री देने में जुट गये. इधर सड़क जाम की सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंच गये. उन्होंने तत्काल बाउंड्री कार्य को रोकते हुए सभी को वहां से जाने की हिदायत की. कहा किसी भी सूरत में भय का माहौल नहीं बनाना है. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाना आकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया. इसके बाद सड़क जाम को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है