Giridih News : गिरिडीह-जामताड़ा स्टेट हाईवे पर डीएवी स्कूल के नजदीक एक पुरानी पुलिया के बहाव का रास्ता जाम कर देने के कारण बारिश से भारी जल-जमाव हो रहा है. इसके चलते न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन सहित सिरसिया, पतारी, गादी, महदैया, जंगलपुर, सुईयाटांड़, जमुनियाटांड, शहरपुरा आदि गांवों में लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. हालत यह है कि पैदल, बाइक या वाहनों तक का जाना मुश्किल हो गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गिरिडीह के प्रभारी अंचल अधिकारी से फोन पर बात की और आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. इस बाबत श्री यादव ने कहा कि स्टेट हाईवे पर बनी यह पुलिया बहुत पुरानी है और सिरसिया काली मंडा क्षेत्र के बारिश के पानी का बहाव इसी से होता है. लेकिन पुलिया के बहाव को अवरुद्ध करने से लोग परेशान हैं. प्रशासन को तुरंत इस पर कार्रवाई कर लोगों की परेशानी दूर करनी चाहिए. श्री यादव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को भी इसकी लिखित शिकायत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है